Posts

adsense head

ये है इंडियन आर्मी की पोस्ट ओर उनकी सेलरी / Know About Indian Army Rank.

Image
हैलो दोस्तो हम सभी भारत वासियो को अपनी इंडियन आर्मी पे बोहोत गर्व है, ओर होना भी चाहिए क्योकि वे लोग काम ही कुछ एसा करते है। पर क्या आप उनकी पोस्ट ओर सेलरी के बारे मे जानते है ? किस आर्मी मेन की क्या पोस्ट है कितनी तनख़ाह है ओर दूसरी एसी कई सारी बाते जो सायद आपको नहीं पता होगी। तो चलो आज हम इन सब बतो के बारेमे जानते है।   1 Field Marchal (फील्ड मार्सल ) ये पोस्ट इंडियन आर्मी मे सबसे ऊपर की 5 स्टार वाली पोस्ट है, पर ये पोस्ट नियमित तोर पे नहीं होती, जब कोई आपातकालीन परिस्थिति जैसे की यूध्ध हो तब इस पोस्ट को अमल मे लाया जाता है, इस लिए ये पोस्ट यूध्ध्कालीन ओर औपचारिक पोस्ट है । अब तक इस पोस्ट पर सिर्फ दो ही लोगो की नियुक्ति की गई है, जिसमे एक है सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे, और 1 जनवरी 1973 को रैंक प्राप्त किया गया था।  ओर दूसरे  थे कोदंडेरा एम करियप्पा, जिन्हें 15 जनवरी 1986 को रैंक प्रदान की गई थी।  2 Genral (जेनरल) ये भारतीय सेना मे फॉर स्टार जनरल ऑफिसर रेंक है, ये रंक आर्मी का सर्वोच्च सक्रिय रेंक है । ये रेंक भारतीय आर्मी के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के द्

मेरे साथ केसे बैंक froud हुआ ऑर केसे मेरे पैसे वापिस आए।

Image
source हैलो दोस्तो आज मे मेरा निजी अनुभव आपको बताता हु, के केसे मेरे बैंक मे साइबर क्राइम से पैसे कट गए ऑर फिर केसे वो पैसे मैंने वापिस लाये।               इस lockdown ऑर चाइना के साथ बिगड़ते संबंध की वजह से हम सब रोज बरोज न्यूज़ मे देखते हे, ऑर अपने मित्रो से भी सुनते होगे की आज इनके अकाउंट से इतने पैसे कट गए ओर इस तरह से कट गए । ये सब एक तो आमदनी बांध होने ऑर दूसरा चाइना वालो का cyber attack होने के कारण हम लोगो को इस दुविधा का सामना करना पड़ता हे।          तो चलो आज मे मेरे साथ हुए फ्रॉड के बारेमे शुरुआत से अंत तक की बात करता हु ।            ये बात हे लोकडाव्न  के दीनो की जब हम सब अपने अपने घरो मे  बैठे थे, तब सभी लोग फ्री होने के कारण अपने फॅमिली वालो के साथ टाइम स्पेंड कर रहे थे, वेसे ही मे भी कर रहा था। ये बात 11/05/2020 की हे, उस दिन जब मैंने अपना मोबाइल चार्जिंग मेसे लिया तब मेरे मोबाइल मे इस तरह के तीन  MSG  आए हुए थे,  जब मैंने उसे ओपन किया तो मेरे एसबीआई  सेविंग अकाउंट मेसे तीन बार अलग अलग रकम मे मेरे पैसे काटने के बारे मे था। पहले  MSG  मे 1 रुपया काटा था , दूसरे MSG  मे 79

दुनिया का सबसे छोटा टापू, जहापे सिर्फ एक घर और एक पैड है।

Image
Source पृथ्वी पर वैसे तो कई सारे आइलैंड यानी टापू है, पर इनमेसे सबसे छोटा रहने लायक टापू है "जस्ट रूम इनफ" नाम का ये टापू। पहले इस टापू का नाम "हब आइलैंड" था, बादमे 1950 की साल में इसे साइजलैंड  परिवार ने ख़रीदके इसका नाम "जस्ट रूम इनफ" रखा।  Source अमेरिका और कैनेडा की बॉर्डर के पास न्यूयॉर्क में आया हुआ ये आइलैंड 3300 सकेवर फुट का यानी एक टेनिस कोर्ट जितना सबसे छोटा आइलैंड है, यहा पे केवल एक ही घर है इस लिए इसका  रिकॉर्ड गिनिस बुक में भी है। Source यहापे उन्होंने एक छोटा सा घर बनाया था और एक पैड उगाया था, ये घर उन्होंने छुट्टियां बिताने के लिए ही बनाया था पर कुछ समय के बाद यहा पे बहोत सारे प्रवासी आने लगे और ये प्रचलित हो गया।

'Resume' और 'CV' में क्या फर्क होता है?

Image
दोस्तो जब हम अपनी पढ़ाई खत्म करके करियर की शुरुआत करते है तब हमें ये दो शब्द सुनने में आते है 'Resume' ओर 'CV'. हम समझते है कि ये दोनों एक ही वस्तु के दो नाम है और इसी गलतफहमी में हम कही पे reusem   ओर कहिपे cv शब्द का शब्द प्रयोग करते है। जब हम नोकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते है तो अधिकतर लोगों को पता ही नही होता कि इन दोनों में क्या फर्क है इसी वजह से resume की जगह cv ओर cv की जगह resume दे देते है। कभी कभी तो ऐसा होने के कारण हमें वो नौकरी नही मिलपाती, असल मे इन दोनों में अंतर होता है और वो क्या है वो हम देखेंगे। रिज्यूम Resume इसमे आपकी सिलेक्टेड जानकारी ही दी जाती है, ओर ये एक पेज का ही होता है, जिससे इंटरव्यू लेने वाला आपके बारे में कम समय मे पूरी जानकारी जान सके। जब आप कहिपे नोकरी के लिए आवेदन देते है और आपको अपना रिज्यूम सबमिट करनेको बोला गया हो तो आप एसा डॉक्यूमेंट सबमिट करना जिसमे आपके बारेमे शोर्ट में जानकारी दी गई हो, ये पत्रक एसा होता है जिससे एक नजर में ही आपके बारेमे पूरी जानकारी पता चल सके। resume नोकरी की पोस्ट के अनुसार अलग अलग होते है जिस पोस्ट के लिए

माईक्रोवेव ओर ओवन के बीच मे क्या अंतर है?

Image
दोस्तो आपने कई जगह रसोईघर में ऐसे बॉक्स जैसा उपकरण देखा होगा और आपको पता भी होगा कि इसे कई जगह माईक्रोवेव बोलते है तो कई जगह ओवन, पर कोनसा ओवन है और कोनसा माईक्रोवेव ये हमे पता नही चलता। ये दोनों ही अलग अलग उपकरण है जिसका फर्क हम आज देखेंगे। माईक्रोवेव: माईक्रोवेव एक खाना पकाने का उपकरण है जो इलेक्ट्रो मेग्नेटिक तरंग से खाने को गरम करके पकाता है, ये एक इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन है जो रेडियो तरंग से छोटा और इंफ्रारेड तरंग से बड़ा होता है। इसमे रेडियो वेव की प्रोपर्टी बहोत इंटरेस्टिंग है जो पानी, फैट ओर शुगर को शोष लेती है। इन चीजों में परिवर्तन होने के बाद वे एटोमिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाते है। इसमे एक ओर बात बड़ी मजेदार है। कि ये प्लास्टिक, काच ओर सिरामिक को शोष नही सकता इसलिए इसमें इन बर्तनो का इस्तेमाल कर सकते हैं। माईक्रोवेव धातु पर असर करता है इसलिए मेटल यानि धातु के बर्तन उपयोग करना हितावह नही है। माईक्रोवेव खाने के अंदर रहे पानी के अणुओं को गर्म करके उसे पकाता है। इसमे एक हीटिंग एलिमेंट ओर एक पंखा होता है जो गर्मी को विस्तारित करता है। इसमे आप सब तरह का खाना पका सकते है और इसम

T.V देखते वक्त ये अलग अलग नंबर क्यो आते है बीच मे?

Image
sanjayharshora.blogspot.com आपने सायद नोट किया होगा कि आप जब टेलीविशन पर कोई मूवी या कोई फ़ेवरिट शो देखते होंगे तब अचानक से स्क्रीन के बीच मे या  किसीभी जगह पर "000-753-5325-9" इस तहर के नंबर दिखाई देते है। ये नंबर अपने आप ही कभी भी आ जाते है और कभी भी चले जाते है। इस नंबर पर हमें गुस्सा भी आता है क्यो की जब कोई मूवी या क्रिकेट मैच देखते है तब बीच में आके हमे परेसान करते है। sanjayharshora.blogspot.com अगर आप इस सवाल से परेसान है तो इस ब्लॉग को पढनेके बाद आप को पता चल जाएगा के एसा क्यो होता है। जब हम tv देखते है तो रेदण्डोमली एक नंबर बीचमे आ जाता है जो हरेक setopbox के लिए अलग अलग होता है, sanjayharshora.blogspot.com जब टेलीविज़न पर लाइव मैच या कोई अच्छा प्रोग्राम आता है तब कुछ यूज़र्स इन कार्यक्रम का अपने youtube चैनल या वेबसाइट पे इसे ब्रॉडकास्ट यानी कि प्रसारित करते है, या उन प्रोग्राम को डाउनलोड करके प्रसारित करते है,  जबकि ये करना कानूनन गुनाह है और चोरी का इल्जाम भी लग सकता है। इस लिए इन गुनहगारो यानिकि पायरेसी करने वाले को इस यूनिक नंबर से सरकार आसानी से पकड़ सकती है। क्यो

इस अजीब तरह से होता है पारसी लोगो का अंतिम संस्कार।

Image
sanjayharshora.blogspot.com/ हुम् सब लोग जनते है कि पारसी कम्युनिटी के लोग बहोत ही कम है और ये लोग बड़े शांत स्वभाव के होते है, पर हम इनके अजीब तरह की अंतिम संस्कार कि विधि के बारे में शायद ही जानते होंगे। सभी धर्मों में वैसे तो किसी की मृत्यु पर एक जैसी ही प्रक्रिया होती है, जैसे कि शोक मनाते है प्रार्थना करते है, पर जब पारसी लोगो के मृत शरीर को विलीन करने की बात आती है तब वो सबसे अलग पड़ते है। इनके मृत शरीर को विलीन करने की असामान्य विधि है जैसे कि सूर्य की किरणें ओर पक्षी जैसे गिद्ध और कौए का खुराख बनाकर उन्हें खाने के लिए छोड़ दिया जाता है, पारसी लोग इसे पुण्य ओर प्रदूषण रहित अंतिम विधि मानते है इसलिए वे ऐसा करते है। जैसे हिन्दू में अंतिम विधि के स्थल को स्मशान, मुस्लिम ओर ख्रिस्ती में कब्रिस्तान कहा जाता है वैसे पारसीमे अंतिम विधि के स्थान को tower of silence  यानी कि शांति का मीनार कहा जाता है। ये अलग अलग शहर में आये हुए है जैसे मुम्बई में हैंगिंग गार्डन के पास डुंगरवाड़ी के जंगल मे तीन जगह पर आये हुए है।  मृत देह को इस जगह रख कर अंतिम संस्कार किया जाता है, ये एक एम्फी थिएटर जैसा होत

in text

in article

multiplex