खुबशुरत हिलस्टेशन जो अहमदाबाद से 500 km के अंदर आते है। / Hillstation Near Ahmedabad
Source 1सापुतारा: Source सपुतारा गुजरात का सबसे जानामाना हिलस्टेशन है। ये गुजरात के डांग जिले में सहयाद्रि पर्वतमाला में आया हुआ है। यहा पर बहोत सारी हरियाली ओर जिल-जरने है, सापुतारा में घूमने के लिये बहोत सारि अलग अलग जगह है और कई सारी एक्टिविटी भी है जो आप कर सकते है। यह जगह आपको मंत्रमुग्ध कर देगी, ओर परफेक्ट वीकेंड के लिये ये बहोत मजेदार हिलस्टेशन है। Source विजिट करने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी है। अहमदाबाद से ये 400km दूर आया हुआ है। यहा पे जाने का सबसे अच्छा रास्ता बस या कार से जाना है। पोहचने का समय करीबन 6 घंटे जितना लगता है सापुतारा में करने लायक एक्टिविटी में आप तालाब में बोटिंग कर सकते है, बोटैनिकल गार्डन, आर्टिस्ट विलेज, रोपवे, सनसेट, इको पॉइंट है। सापुतारा घूमने में आपको 1 से 2 दिन का समय चाहिए। 2 माउंट आबू: Source रेगिस्तान की हरियाली के नाम से जाना जानेवाला राजस्थान का एक मात्र हिलस्टेशन जो गुजरात के बॉर्डर पर पड़ता है। ये अहमदाबाद के पास वाला सबसे लोकप्रिय हिलस्टेशन है। अरावली पर्वतमाला के सर्वोच्च शिखर पर स्थित ये हिलस्टेशन जैन धर्म के देलवाड़ा के देरों से प्रसिध