adsense head

T.V देखते वक्त ये अलग अलग नंबर क्यो आते है बीच मे?

sanjayharshora.blogspot.com

आपने सायद नोट किया होगा कि आप जब टेलीविशन पर कोई मूवी या कोई फ़ेवरिट शो देखते होंगे तब अचानक से स्क्रीन के बीच मे या  किसीभी जगह पर "000-753-5325-9" इस तहर के नंबर दिखाई देते है। ये नंबर अपने आप ही कभी भी आ जाते है और कभी भी चले जाते है। इस नंबर पर हमें गुस्सा भी आता है क्यो की जब कोई मूवी या क्रिकेट मैच देखते है तब बीच में आके हमे परेसान करते है।
sanjayharshora.blogspot.com
sanjayharshora.blogspot.com

अगर आप इस सवाल से परेसान है तो इस ब्लॉग को पढनेके बाद आप को पता चल जाएगा के एसा क्यो होता है।

जब हम tv देखते है तो रेदण्डोमली एक नंबर बीचमे आ जाता है जो हरेक setopbox के लिए अलग अलग होता है,
sanjayharshora.blogspot.com
sanjayharshora.blogspot.com

जब टेलीविज़न पर लाइव मैच या कोई अच्छा प्रोग्राम आता है तब कुछ यूज़र्स इन कार्यक्रम का अपने youtube चैनल या वेबसाइट पे इसे ब्रॉडकास्ट यानी कि प्रसारित करते है, या उन प्रोग्राम को डाउनलोड करके प्रसारित करते है,  जबकि ये करना कानूनन गुनाह है और चोरी का इल्जाम भी लग सकता है। इस लिए इन गुनहगारो यानिकि पायरेसी करने वाले को इस यूनिक नंबर से सरकार आसानी से पकड़ सकती है। क्यो की हर setopbox का यूनिक नंबर होने के कारण पाइरेसी किये गए प्रोग्राम से यूनिक नंबर देख कर उस setopbox वाले को पकड़ा जाता है ।

इसी लिए गवर्मेंट सभी उपभोगताओं को setopbox लगाने के लिए प्रेरित करती है।
इससे एक तो पाइरेसी को रोका जाता है और दूसरा की किसी भी प्रोग्राम की TRP  रेटिंग को आसानीसे पता लगाया जाता है।

इस लिए सभी दोस्तों को निवेदन है कि अपने youtube चैनल या वेबसाइट पर ऐसे लाइव या downloaded प्रोग्राम न दिखाये क्योकि ऐसा करने के जुर्म में आपको दंडित भी किया जा सकता है।

Comments

in text

in article

multiplex

Popular posts from this blog

90% ડેમેજ થયા બાદ પણ લિવર ઓટોમેટિક રિપેર થાય:

समुद्र में कभी कभी दिखने वाली ये चोरस तरंगे।

ये है इंडियन आर्मी की पोस्ट ओर उनकी सेलरी / Know About Indian Army Rank.