T.V देखते वक्त ये अलग अलग नंबर क्यो आते है बीच मे?
आपने सायद नोट किया होगा कि आप जब टेलीविशन पर कोई मूवी या कोई फ़ेवरिट शो देखते होंगे तब अचानक से स्क्रीन के बीच मे या किसीभी जगह पर "000-753-5325-9" इस तहर के नंबर दिखाई देते है। ये नंबर अपने आप ही कभी भी आ जाते है और कभी भी चले जाते है। इस नंबर पर हमें गुस्सा भी आता है क्यो की जब कोई मूवी या क्रिकेट मैच देखते है तब बीच में आके हमे परेसान करते है।
अगर आप इस सवाल से परेसान है तो इस ब्लॉग को पढनेके बाद आप को पता चल जाएगा के एसा क्यो होता है।
जब हम tv देखते है तो रेदण्डोमली एक नंबर बीचमे आ जाता है जो हरेक setopbox के लिए अलग अलग होता है,
जब टेलीविज़न पर लाइव मैच या कोई अच्छा प्रोग्राम आता है तब कुछ यूज़र्स इन कार्यक्रम का अपने youtube चैनल या वेबसाइट पे इसे ब्रॉडकास्ट यानी कि प्रसारित करते है, या उन प्रोग्राम को डाउनलोड करके प्रसारित करते है, जबकि ये करना कानूनन गुनाह है और चोरी का इल्जाम भी लग सकता है। इस लिए इन गुनहगारो यानिकि पायरेसी करने वाले को इस यूनिक नंबर से सरकार आसानी से पकड़ सकती है। क्यो की हर setopbox का यूनिक नंबर होने के कारण पाइरेसी किये गए प्रोग्राम से यूनिक नंबर देख कर उस setopbox वाले को पकड़ा जाता है ।
इसी लिए गवर्मेंट सभी उपभोगताओं को setopbox लगाने के लिए प्रेरित करती है।
इससे एक तो पाइरेसी को रोका जाता है और दूसरा की किसी भी प्रोग्राम की TRP रेटिंग को आसानीसे पता लगाया जाता है।
इस लिए सभी दोस्तों को निवेदन है कि अपने youtube चैनल या वेबसाइट पर ऐसे लाइव या downloaded प्रोग्राम न दिखाये क्योकि ऐसा करने के जुर्म में आपको दंडित भी किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment