दुनिया का सबसे छोटा टापू, जहापे सिर्फ एक घर और एक पैड है।
पृथ्वी पर वैसे तो कई सारे आइलैंड यानी टापू है, पर इनमेसे सबसे छोटा रहने लायक टापू है "जस्ट रूम इनफ" नाम का ये टापू। पहले इस टापू का नाम "हब आइलैंड" था, बादमे 1950 की साल में इसे साइजलैंड परिवार ने ख़रीदके इसका नाम "जस्ट रूम इनफ" रखा।
अमेरिका और कैनेडा की बॉर्डर के पास न्यूयॉर्क में आया हुआ ये आइलैंड 3300 सकेवर फुट का यानी एक टेनिस कोर्ट जितना सबसे छोटा आइलैंड है, यहा पे केवल एक ही घर है इस लिए इसका रिकॉर्ड गिनिस बुक में भी है।
यहापे उन्होंने एक छोटा सा घर बनाया था और एक पैड उगाया था, ये घर उन्होंने छुट्टियां बिताने के लिए ही बनाया था पर कुछ समय के बाद यहा पे बहोत सारे प्रवासी आने लगे और ये प्रचलित हो गया।
Comments
Post a Comment