क्या आप इन मांसाहारी पौधे के बारे में जानते है?
दोस्तो केवल कीड़े ही पेड पौधे खाते हो ऐसा जरूरी नही, कुछ पौधे भी ऐसे है जो कीड़े मकोड़ो ओर छोटे जानवरो को खा जाते है। पृथ्वी पर ऐसे 700 से अधिक पौधे है जो मांसाहारी है, ये कौन कौन से पौधे है उनके बारे में हम आगे जानते है। 1/Pitchar Plant ये मंशाहारी पौधा लंबा और गड्ढेदार होता है इसके मुह पर एक छत जैसा होता है जिसमे शिकार यानी जीवजंतु अंदर जाते ही ये छत बंध हो जाती है, इनके मुख का भाग गोलाई वाला और फिसल सके इस होता है। ये पौधे जहा जमीन में खनिज तत्वों की कमी और एसिडिक जमीन में पाए जाते है। 2/Venus flytrap ये एक फुल वाला पौधा है जिसे सबसे ज्यादा कीड़े खानेवाला पौधा कहते है, इसका जाल फुल के दोनों ओर कांटो से बना होता है, जब ये फूल खुला हो तब जैसे ही इनके ऊपर कोई जंतु बैठता है तो ये बंध हो जाता है और अपने शिकार को जकड़ लेता है। दूसरे पौधे की तरह ये भी सूरज की किरणों में से शक्ति लेता है पर कुछ पोषक तत्व आसपास के वातावरण ने न मिलने के कारण ये शिकार करके प्राप्त करता है। 3/Monkey Cup इसके नाम के मुताबिक ही ये पौधा एक बंदर जैसा दिखता है जो एक कप के आकार का होता है , इसके कप के ऊपर एक चैट जैसा हो