Posts

Showing posts with the label gadget

adsense head

M.R.I ओर C.T Scan. क्या फर्क है, ओर क्यो उपयोग होते है।

Image
MRI ओर CT Scan दोनो ही डाक्टरी उपकरण है जो मरीज के रोग का निदान करने के लिए ओर, मरीज में कोनसा रोग है और उसका किस प्रकार इलाज करना है यह जांच करने के लिए डॉक्टर्स द्वार उपयोग में लिया जाता यंत्र है। पर हमें ये पता नही होता है कि कोनसा यंत्र कब काम मे लिया जाता है कभी डॉक्टर हमे MRI करवाने को बोलते है और कभी CTScan करवाने को भी बोलते है। जब हम इन गोलाकार मशीनों को देखए है तो दोनों में कुछ खास फर्क नही लगता पर फिरभी ये एकदूसरे से कैसे अलग पड़ते है इसके बारेमे आज हम जानेंगे। M.R.I: Source M.R.I का पूरा नाम  मेग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग है। ये यंत्र चुम्बक ओर रेडियो तरंगों के द्वारा आपके शरीर की हड्डियां, मांसपेसियों ओर अंगों की विस्तृत चबी यानी इमेज बनाता है। जिसजे इन सब जगह गहराई से देख कर डॉक्टर्स पता लगा सकते है ओर शरीर मे कहापे ओर क्या प्रॉब्लम है।  ये यंत्र कोनसे रोग के निदान में उपयोग में लिया जाता है ये देखते है। 1 स्तन कैंसर:  MRI मशीन का उपयोग करके डॉक्टर स्तन कैंसर की गांठ को ढूंढ कर इसका निदान कर सकते है। 2 अन्य कैंसर:  हमारे शरीर मे अन्य किसीभी जगह कैंसर की गांठ को इसके जरिये देख

मेरे साथ केसे बैंक froud हुआ ऑर केसे मेरे पैसे वापिस आए।

Image
source हैलो दोस्तो आज मे मेरा निजी अनुभव आपको बताता हु, के केसे मेरे बैंक मे साइबर क्राइम से पैसे कट गए ऑर फिर केसे वो पैसे मैंने वापिस लाये।               इस lockdown ऑर चाइना के साथ बिगड़ते संबंध की वजह से हम सब रोज बरोज न्यूज़ मे देखते हे, ऑर अपने मित्रो से भी सुनते होगे की आज इनके अकाउंट से इतने पैसे कट गए ओर इस तरह से कट गए । ये सब एक तो आमदनी बांध होने ऑर दूसरा चाइना वालो का cyber attack होने के कारण हम लोगो को इस दुविधा का सामना करना पड़ता हे।          तो चलो आज मे मेरे साथ हुए फ्रॉड के बारेमे शुरुआत से अंत तक की बात करता हु ।            ये बात हे लोकडाव्न  के दीनो की जब हम सब अपने अपने घरो मे  बैठे थे, तब सभी लोग फ्री होने के कारण अपने फॅमिली वालो के साथ टाइम स्पेंड कर रहे थे, वेसे ही मे भी कर रहा था। ये बात 11/05/2020 की हे, उस दिन जब मैंने अपना मोबाइल चार्जिंग मेसे लिया तब मेरे मोबाइल मे इस तरह के तीन  MSG  आए हुए थे,  जब मैंने उसे ओपन किया तो मेरे एसबीआई  सेविंग अकाउंट मेसे तीन बार अलग अलग रकम मे मेरे पैसे काटने के बारे मे था। पहले  MSG  मे 1 रुपया काटा था , दूसरे MSG  मे 79

माईक्रोवेव ओर ओवन के बीच मे क्या अंतर है?

Image
दोस्तो आपने कई जगह रसोईघर में ऐसे बॉक्स जैसा उपकरण देखा होगा और आपको पता भी होगा कि इसे कई जगह माईक्रोवेव बोलते है तो कई जगह ओवन, पर कोनसा ओवन है और कोनसा माईक्रोवेव ये हमे पता नही चलता। ये दोनों ही अलग अलग उपकरण है जिसका फर्क हम आज देखेंगे। माईक्रोवेव: माईक्रोवेव एक खाना पकाने का उपकरण है जो इलेक्ट्रो मेग्नेटिक तरंग से खाने को गरम करके पकाता है, ये एक इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन है जो रेडियो तरंग से छोटा और इंफ्रारेड तरंग से बड़ा होता है। इसमे रेडियो वेव की प्रोपर्टी बहोत इंटरेस्टिंग है जो पानी, फैट ओर शुगर को शोष लेती है। इन चीजों में परिवर्तन होने के बाद वे एटोमिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाते है। इसमे एक ओर बात बड़ी मजेदार है। कि ये प्लास्टिक, काच ओर सिरामिक को शोष नही सकता इसलिए इसमें इन बर्तनो का इस्तेमाल कर सकते हैं। माईक्रोवेव धातु पर असर करता है इसलिए मेटल यानि धातु के बर्तन उपयोग करना हितावह नही है। माईक्रोवेव खाने के अंदर रहे पानी के अणुओं को गर्म करके उसे पकाता है। इसमे एक हीटिंग एलिमेंट ओर एक पंखा होता है जो गर्मी को विस्तारित करता है। इसमे आप सब तरह का खाना पका सकते है और इसम

501 रु में ऐसे ख़रीदे JIO PHONE 2, और दिए हुए पैसे भी वापस

Image
अगर आप भी JIO PHONE 2  501 रु में खरीदना चाहते हो तो इस पोस्ट को पढ़े।  रिलायंस जिओ ने 20 जुलाई 2018 को मानसून हंगामा ऑफर जारी किया हे जिसके अंदर आप अपना पुराना जिओ मोबाइल या तो किसी भी कंपनी का फीचर फोन को एक्सचेंज में दे कर इसे 501 रु में खरीद सकते हो।  इस फ़ोन को खरीदने के लिए आपको सिर्फ आपके आसपास के जिओ रिटेल स्टोर पर जाकर अपना पुराना जिओ फ़ोन या तो फिर किसी भी कंपनी का फ़ोन आपके पास पड़ा हो तो उसे आप वह पे देकर 501 रु में नया जिओ फ़ोन ले सकते हो। जब आप अपना पुराण फ़ोन एक्सचज में देने जाये तो उस फ़ोन की कंडीशन चालू होनी चाहिए और उसके साथ उस फ़ोन का चार्जर साथ में लेके जाये। बस इस प्रोसेस के बाद आप नया जिओ फ़ोन ले सकते हे। और इसके 501 रु आप 3 साल के बाद इस फ़ोन को वापिस देनेसे आपको ये 501 रु आपको रिफंड मिल जायेंगे। और इस फ़ोन में अनलिमिटेड कालिंग और रोज का एक gb नेट भी आपको मिलेगा इसके लिए आपको टोटल 1095 रु देने होंगे जिसमे 501 रु फ़ोन के और बाकि की रकम का आपको ६ महीने तक बिना कोई रिचार्ज किये अनलिमिटेड कालिंग और नेट युस कर सकते हो यह फ़ोन घर हो दुकान हो या तो या कोई भी छोटे व्

in text

in article

multiplex