Posts

Showing posts with the label celibrity

adsense head

34 साल पुराना कायदा बदला, अब ग्राहक नही होगा परेशान।/Consumer Protection Act 2019.

Image
दोस्तो हम सब के लिए ये बहोत ही खुशी के समाचार है कि ग्राहक सुरक्षा अधिनियम में ये बदलाव आया है, इससे अब किसी भी ग्राहक को कोई तकलीफ नही रहेगी। केन्द्र सरकार ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 लागू कर दिया गया है, जो पहले कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 था। इश्मे 34 साल बाद बदलाव आया है। अब नही होंगे गलत विज्ञापन: Source इस नये कायदे के आने के बाद कोई भी कंपनी अपनी प्रोडक्ट का गलत विज्ञापन नही कर सकती, ओर अगर ऐसा किया तो उनके ऊपर कार्यवाही हो सकती है। और इस कार्यवाही को कम समय मे ही समाप्त करनी होगी। इस कायदे में अदालतों के साथ साथ शिकायत करने के लिए सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी(CCPA) का भी गठन किया गया है। इश्मे ग्राहक की सीकायतों का जल्द से जल्द हल निकलेगा। विज्ञापन में आने वाले सेलिब्रिटी पर भी कार्यवाही हो सकती है: Source जी हा दोस्तो अब ग्राहक को लुभाने के लिए किसीभी प्रोडक्ट का गलत विज्ञापन दिखाने पे नाही उस कंपनी को बल्कि उस विज्ञापन में दिखाए गए सेलिब्रिटी पर भी कार्यवाही हो सकेगी। इस लिये अब कोई भी क्रिकेटर या कोई फिल्मी हस्ती ऐसी कोसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करने से पहले 100 ब

T.V देखते वक्त ये अलग अलग नंबर क्यो आते है बीच मे?

Image
sanjayharshora.blogspot.com आपने सायद नोट किया होगा कि आप जब टेलीविशन पर कोई मूवी या कोई फ़ेवरिट शो देखते होंगे तब अचानक से स्क्रीन के बीच मे या  किसीभी जगह पर "000-753-5325-9" इस तहर के नंबर दिखाई देते है। ये नंबर अपने आप ही कभी भी आ जाते है और कभी भी चले जाते है। इस नंबर पर हमें गुस्सा भी आता है क्यो की जब कोई मूवी या क्रिकेट मैच देखते है तब बीच में आके हमे परेसान करते है। sanjayharshora.blogspot.com अगर आप इस सवाल से परेसान है तो इस ब्लॉग को पढनेके बाद आप को पता चल जाएगा के एसा क्यो होता है। जब हम tv देखते है तो रेदण्डोमली एक नंबर बीचमे आ जाता है जो हरेक setopbox के लिए अलग अलग होता है, sanjayharshora.blogspot.com जब टेलीविज़न पर लाइव मैच या कोई अच्छा प्रोग्राम आता है तब कुछ यूज़र्स इन कार्यक्रम का अपने youtube चैनल या वेबसाइट पे इसे ब्रॉडकास्ट यानी कि प्रसारित करते है, या उन प्रोग्राम को डाउनलोड करके प्रसारित करते है,  जबकि ये करना कानूनन गुनाह है और चोरी का इल्जाम भी लग सकता है। इस लिए इन गुनहगारो यानिकि पायरेसी करने वाले को इस यूनिक नंबर से सरकार आसानी से पकड़ सकती है। क्यो

in text

in article

multiplex