ये है इंडियन आर्मी की पोस्ट ओर उनकी सेलरी / Know About Indian Army Rank.
हैलो दोस्तो हम सभी भारत वासियो को अपनी इंडियन आर्मी पे बोहोत गर्व है, ओर होना भी चाहिए क्योकि वे लोग काम ही कुछ एसा करते है। पर क्या आप उनकी पोस्ट ओर सेलरी के बारे मे जानते है ? किस आर्मी मेन की क्या पोस्ट है कितनी तनख़ाह है ओर दूसरी एसी कई सारी बाते जो सायद आपको नहीं पता होगी। तो चलो आज हम इन सब बतो के बारेमे जानते है। 1 Field Marchal (फील्ड मार्सल ) ये पोस्ट इंडियन आर्मी मे सबसे ऊपर की 5 स्टार वाली पोस्ट है, पर ये पोस्ट नियमित तोर पे नहीं होती, जब कोई आपातकालीन परिस्थिति जैसे की यूध्ध हो तब इस पोस्ट को अमल मे लाया जाता है, इस लिए ये पोस्ट यूध्ध्कालीन ओर औपचारिक पोस्ट है । अब तक इस पोस्ट पर सिर्फ दो ही लोगो की नियुक्ति की गई है, जिसमे एक है सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे, और 1 जनवरी 1973 को रैंक प्राप्त किया गया था। ओर दूसरे थे कोदंडेरा एम करियप्पा, जिन्हें 15 जनवरी 1986 को रैंक प्रदान की गई थी। 2 Genral (जेनरल) ये भारतीय सेना मे फॉर स्टार जनरल ऑफिसर रेंक है, ये रंक आर्मी का सर्वोच्च सक्रिय रेंक है । ये रेंक भारतीय आर्मी के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के द्