लीडर बनने की क्या विशेषताए है।
हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप लोग, मुजे काफी समय के बाद ब्लॉग लिखने का समय मिल है तो आज में आपसे एक अच्छा लीडर कैसे बने और अच्छे लीडर में क्या क्या अच्छाइयां होती है जो हमे सीखनी चाहिए और अपने जीवन मे भी इसे अपनाना चाहिए। https://www.thebalancesmb.com/leadership-definition-2948275 आप सोच रहे होंगे कि लीडर कैसे बने? लीडर बनान कोई आसान काम नही है, लोगो को अपने विचारों के साथ सहमत करना और अपनी बाते सुनाना ये कोई आसान काम नही है, पर ये इतना मुश्किल भी नही है जितना हम लोग सोचते है, जब आप कुछ बनाने का या कुछ करने का सोच लेते है तो आपको पहले उसके लिए एक सही प्लानिंग करनी होगी, ओर उसी प्लान के मुताबिक चलना होगा। शुरू शुरू में तो आप जब करेंगे तो काफी सारी गलतीया होगी, पर इससे घभराये नही क्योकि यही गलतिया आपको आगे बढ़ने में भी मदद करेगी। लीडरशिप का ख्याल बदलाव के बारे में है जो पहले आपको अपने आप मे लाना होगा और आपको खुद अपना लीडर बनना होगा, तब जाके आप भविष्य में एक अच्छे लीडर बन सकते हो। शरुआत में आप खुदके लीडर बने ओर अपने विचारों, भावनाओ, ओर उत्साह को सही दिशा दे, ओर फिर जो डिफरेंस दिखाई देता है वो