Posts

adsense head

100 रुपए के नए नोट का गुजरात से क्या कनेक्शन हे ?

Image
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 100 rs का नया नोट चलन में लाने का एलान किया हे, जो कुछ ही दिनों में आपको मार्केट में सबजगह लेन-देन में दिखाई देगी। इस 100 की नोट की डिज़ाइन लगभग दूसरे नए नोट हे उनके जैसा ही हे, पर इसमें और भी एक खास बात हे और उसका गुजरात से खास कनेक्शन हे।  वैसे तो ये नया नोट पुराने नोट्स  से बहोत अलग दिखाई देता हे। जैसे की इसका कलर नोट का साइज और बहोत कुछ अलग हे पुराने नोट से। पर इसका गुजरात के साथ कनेक्शन देखे तो आपको निचे दिए गए इस नोटके दूसरे हिस्से में जो इमेज आपको दिखाई देती हो वो गुजरात के पाटन सहर मे आई हुई सुप्रसिद्ध "रानी की वाव" की हे। जिसे स्थानिक  लोग "रणकी वव" के नाम से जानते हे  दोस्तों ये बात गुजराती लोगो के लिए बड़े गर्व की बात हे की वहा की पौराणिक जगह को भारत के चलन में स्थान मिला हे। वैसे रानी की वाव अपने आप में भी जगविख्यात हे पर  100 की नोट पर आने से इसका महत्व और भी बढ़ गया हे। देश और दुनिया को लोग और ज्यादा इसके बारेमे जानेंगे और इसे देखने के लिए आएंगे।  इस नोट की साइज़  66 mm X 145 mm होगी। रिज़र्व बैंक ने ये भी कहा हे की पुरा

गुजरात मे घूमने लायक जगह

Image
https://www.localguidesconnect.com दोस्तो अगर आप गुजरात के हो या तो दूसरे स्टेट से हो ओर आपको गुजरात मे टूर करना है तो ये जानकारी आपके किये उपयोगी है। 1) अहमदाबाद ओल्ड सिटी Embed from Getty Images अहमदाबाद गुजरात का मुख्य राज्य है। UNESCO 2017 मे इसे इंडिया का पहला वर्ल्ड हेरिटेज घोसित किया है। जिसमे मुम्बई ओर देल्ही का भी स्थान नही मिला। यह ओल्ड सिटी 15 सेंचुरी मे सुल्तान अहमदशाह ने बनाया था। ओर यह पे हिन्दू, मुस्लिम, शिख, जैन जैसे सभी धर्म के लोग रहते है। ये ओल्ड सिटी मे बहोत सलि "पोल" (हिस्टोरिकल रेसिडेंट जाह पे कार्विंग किये हुए लकड़ी के दवजे ओर खिड़किया होती है) ओर यह इंडो-इस्लामिक arcitechture। 2)सन टेम्पल मोढेरा Embed from Getty Images भारत मे यह सन टेम्पल गुजरात के एक पीसफूल विलेज मोढेरा मे आया हुआ है। इसे टेम्पल को 11 सेंचुरी मे सोलंकी डायनेस्टी द्वारा बनाया गया था। यह टेम्पल सूर्य यानी की सूरज देव को अर्पित करने के लिए बनाया गया था इसका architechture बहोत खास तरीके से किया गया है जिससे सूरज की पहली किरण मंदिर के गर्भ गृह मे पड़ती है। यह मंदिर

क्यों बार बार दिखाई जाती हे tv पर सूर्यवंशम मूवी ?

Image
जब हम टीवी ऑन करते हे तो ये मूवी जरूर दिख जाती हे ऐसा क्यों होता हे ? दोस्तों जब भी हम वीकेंड पे घर पे होते हे तो रिमोट से जब चैनल बदलते हे तब सूर्यवंशम मूवी तो हमें दिख ही जाती हे। ऐसा क्यों होता हे इसके बारे आपको बताऊंगा। हलाकि यह मूवी इतनी बुरी भी नहीं हे इसलिए जब भी अति हे हम उसे देखने बैठ जाते हे, और इसके सभी पात्र, डायलॉग्स और इसके गाने भी अब तो लोगो ने रट गए हे। जैसे की 'हिरा ठाकुर'  फिल्म को बार बार दिखने की वजह :   दरअसल ये फिल्म 21 मई 1999 में  रिलीस हुई थी और उसी साल ये चैनल भी लॉन्च हुआ था जिसपे ये मूवी दिखाई जाती हे।  और उस चैनल ने इस मूवी के 100 साल के राइट्स ले रखे हे।  जिसकी वजह से ये चैनल जब चाहे इस मूवी को दिखा सकता हे।  सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म : सूर्यवंशम फिल्म सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म बन गई हे। और इस फिल्म को गाओ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हे। खुद अमिताभ जी ने भी इस फिल्म की तारीफ की हे। क्योकि ये फिल्म दिल को छू जाने वाली फिल्मो में से एक हे। इसमें इमोशनल, लव स्टोरी , फाइटिंग, और सब तरह के भाव जुड़े हुए हे। 

अब 24 घंटे में बदला जा सकेगा मोबाइल ऑपरेटर

Image
https://haptik.ai/blog/help-110-porting-out-from-loop-mobile/ ट्राई ला रहा हे नया नियम जिसके मुताबित अब 24 घंटे में बदला जा सकेगा आपका मोबाइल ऑपरेटर। ट्राई अब मोबाइल ऑपरेटर के नए नियम लाने की सोच रहा हे। जल ही ये नियम आने की सम्भावना हे। अभी तो मोबाइल ऑपरेटर बदलने में 7 से 10 दिन लग जाते हे, ट्राई के मुताबिक मोबाइल उपभोगता की मुस्किले बहोत जल्द ख़त्म होने वाली हे। क्योकि अब इसकी वजह से अब आपका मोबाइल नंबर बदले बिना और ज्यादा वाइट किये बिना ही आप किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी में ट्रांसफर हो सकते हो। अंदाजित 70 लाख लोग अपने ऑपरेटर की सेवाओं से परेशान होक दूसरे ऑपरेटर को चुनते हे पर इस प्रोसेस में बहोत लम्बा समय लगने के कारन भी आम इंसान परेशान होता था । और इनकी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने ये निर्णय लिया हे। ट्राई के डाइरेक्टर ने कहा हे की इस के लिए अभी सब कम्पनिया तैयार नहीं हे क्यों की इसके लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्टर तैयार करना पड़ता हे।  इसलिए कुछ समय देना पड़ता हे इन कंपनीयोको। अभी जो हमें ऑपरेटर बदलना हे तो हमें अपने मोबाइल से एक sms करना होता हे जिसमे PORT लिख कर स्पेस दे

जानिए Police की वर्दी के स्टार और उनका मतलब

Image
Source हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम पुलिस के विभिन्न पद के बारे में जानेंगे, यह जानकारी हमें बहोत उपयोगी हो सकती हे इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े और दुसरो को भी शेयर करे। क्योकि यह जानकारी हमारे आम जीवन में तो उपयोगी होगी ही पर कई सारे स्टूडेंट्स और कॉम्पिटिटिव एक्साम देने वाले युवाओ को भी हेल्प फूल हो सकती हे। क्योकि हमे ये तो पता होता हे की पुलिस की वर्दी पे अलग अलग तरह के स्टार्स या चिन्ह लगे होते हे पर उनका मतलब या उनका पद क्या होता हे वो हम जानते नहीं होता इस लिए इस पोस्ट के द्वारा हम आज इन चिन्हो और स्टार्स का मतलब जानेंगे।  1)  डायरेक्टर ऑफ़ इंटेलिजेंस ब्यूरो (D.I.B) D.i.b मोस्ट सीनियर i.p.s पद है। अभी के करंट d.i.b राजीव जैन है जो 1980 कि बेंच से है। ओर इनकी सैलेरी 2.25000 होती है। 2)  डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस  (D.G.P) D.g.p हाइएस्ट रैंक के पुलिस अफसर है। हर d.g.p पुलिस अफसर i.p.s अफसर होते है। और इनकी महीने की सैलरी 2.05400 होती है। 3)  इनस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस  (I.G.P) यह रेंक किसी भी क्षेत्र का कमांड संभालने वाले अफसर का होता है। इनकी म

अंधविश्वास ओर उसके वैगनानिक कारण

Image
भारत एक अंधविश्वास का देश है, जिसकी हर एक बात में अंधविश्वास होता है। मगर इन सब बातों के पीछे का वैगनानिक कारण क्या होता है ये हम जानते नही ओर आंखे बंद करके उसे फॉलो करते रहते है 1) निम्बू ओर मिर्ची बांधने से बुरी नजर से बच सकते है। हम देखते है कि कई जगहों पर निम्बू ओर मिर्ची लटकी होती है या किसी भी वस्तु के साथ बंधी होती है जैसे कि घर के दरवाजे के पास या तो किसी वाहन के साथ। कारण: इसका वैगनानिक कारण ये है कि निम्बू ओर मिर्ची के बीच मे से कॉटन का धागा निकल के उसे लटकाते है, इससे निम्बू में रहे विटामिन सी ओर मिर्ची में रहे न्यूट्रिसीन्स हवामें फैलते है और वातावरण को हेल्थी बनाते है। मग ये बात हम नही जानते। 2) नदी में या किसी भी पवित्र जगह पर पानी के कुंड में सिक्का डालने से भाग्य खुलता है। बरसो से ये अंधश्रद्धा चली आ रही है कि पानी के कुंड या नदी में सिक्का डालने से अपना भाग्य खुलता है। पर इसके पीछे क्या वैगनानिक कारण चुप हुआ है ये बहोत ही कम लोग जानते है। कारण: पानी मे सिक्के डालना बहोत अच्छी बात है पर इसके पीछे का कारण ये है कि पहले के जमाने मे जो सिक्के आत

3 Idiots के रियल फुंगसुक वांगड़ू

Image
3 idiots में जो फुंगसुक वांगड़ू है उनसे भी बड़े हीरो है रियल लाइफ के फुंगसुक वांगड़ू। पिछले कई सालों से अपना जीवन दुसरो को समर्पित कर के काम करने वाले फुंगसुक वांगड़ू जिनका नाम सोनम वांगचुक है इनके जीवन के बारेमे हम जानेंगे। http://cosmotales.com/news-sonam-wangchuk/laureate-sonam-wangchuk- at-4000-m-in-ladakh-an-area-that-suffers-water-shortages-2-e1482473867521/ ईन्होंने सन 1988 में लदाख के बर्फीले विस्तार में शिक्षण में सुधार लाने का निर्णय करके स्टूडेंट एजुकेशन एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख की स्थापना की। वांगचुक का कहना है कि उनकी बनाई गई सेकमोल ही एक ऐसी स्कूल है , जहा बिल्कुल अलग तरीके से शिक्षण दिया जाता है। और वो अभी भी उसमे आधुनिकता लेन के प्रयास कर रहे है , ओर इसमे वो सफल भी हुए है। इनसे प्रेरित होक 3 इडियट मूवी में फुंगसुक वांगड़ू का किरदार बनाया गया है। वांगचुक ऐसे बच्चों की हेल्प करते है जिनको आगे बढ़ने का मौका नही मिलता , ओर इससे वो उनके सपनों को पूरा करनेकी कोशिस करते है। वांगचुक को ' आइस स्तूप कृत्रिम ग्लेसियर परियोजना ' का पुरस्कार भी दिया ग

in text

in article

multiplex