adsense head

अब 24 घंटे में बदला जा सकेगा मोबाइल ऑपरेटर

https://haptik.ai/blog/help-110-porting-out-from-loop-mobile/

ट्राई ला रहा हे नया नियम जिसके मुताबित अब 24 घंटे में बदला जा सकेगा आपका मोबाइल ऑपरेटर।
ट्राई अब मोबाइल ऑपरेटर के नए नियम लाने की सोच रहा हे। जल ही ये नियम आने की सम्भावना हे। अभी तो मोबाइल ऑपरेटर बदलने में 7 से 10 दिन लग जाते हे,
ट्राई के मुताबिक मोबाइल उपभोगता की मुस्किले बहोत जल्द ख़त्म होने वाली हे। क्योकि अब इसकी वजह से अब आपका मोबाइल नंबर बदले बिना और ज्यादा वाइट किये बिना ही आप किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी में ट्रांसफर हो सकते हो। अंदाजित 70 लाख लोग अपने ऑपरेटर की सेवाओं से परेशान होक दूसरे ऑपरेटर को चुनते हे पर इस प्रोसेस में बहोत लम्बा समय लगने के कारन भी आम इंसान परेशान होता था । और इनकी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने ये निर्णय लिया हे। ट्राई के डाइरेक्टर ने कहा हे की इस के लिए अभी सब कम्पनिया तैयार नहीं हे क्यों की इसके लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्टर तैयार करना पड़ता हे।  इसलिए कुछ समय देना पड़ता हे इन कंपनीयोको।

अभी जो हमें ऑपरेटर बदलना हे तो हमें अपने मोबाइल से एक sms करना होता हे जिसमे PORT लिख कर स्पेस देकर अपना नंबर लिखना होता हे, और उसे 1900 पर सेंड करदेना होता हे।  उदहारण के तौर पर
PORT 9033655382 और इस मैसेज को 1900 पर सेंड करदेने से आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा उसमे यूनिवर्शल पोर्टेब्लिटी कोड लिखा हुआ होता हे।  यह कोड लेके आपको जिस कंपनी में जाना हे उसकी ऑफिस या शॉप पे जेक ये नंबर देना होते हे और अपने डॉक्यूमेंट भी देने पड़ते हे उसके बाद वो आपको उनकी कंपनी का एक सिमकार्ड देते हे।  यह प्रोसेस हो जाने के बाद 7 से 10 दिन बाद आपका पुराना वाला सिम बांध हो जाता हे तब आपको नया वाला सिम लगाना होता हे और उसमे सिग्नल आने लगते हे तब आपका पोर्टेब्लिटी सफल होता हे।  

Comments

in text

in article

multiplex

Popular posts from this blog

Unknown Fact / अंजाना सत्य / અજાણ્યું સત્ય Part-1

"Angrezi Mein Kehte Hain"Full Movie Download

समुद्र में कभी कभी दिखने वाली ये चोरस तरंगे।