Skip to main content
क्यों बार बार दिखाई जाती हे tv पर सूर्यवंशम मूवी ?
जब हम टीवी ऑन करते हे तो ये मूवी जरूर दिख जाती हे ऐसा क्यों होता हे ?
दोस्तों जब भी हम वीकेंड पे घर पे होते हे तो रिमोट से जब चैनल बदलते हे तब सूर्यवंशम मूवी तो हमें दिख ही जाती हे। ऐसा क्यों होता हे इसके बारे आपको बताऊंगा। हलाकि यह मूवी इतनी बुरी भी नहीं हे इसलिए जब भी अति हे हम उसे देखने बैठ जाते हे, और इसके सभी पात्र, डायलॉग्स और इसके गाने भी अब तो लोगो ने रट गए हे। जैसे की 'हिरा ठाकुर'
फिल्म को बार बार दिखने की वजह :
दरअसल ये फिल्म 21 मई 1999 में रिलीस हुई थी और उसी साल ये चैनल भी लॉन्च हुआ था जिसपे ये मूवी दिखाई जाती हे। और उस चैनल ने इस मूवी के 100 साल के राइट्स ले रखे हे। जिसकी वजह से ये चैनल जब चाहे इस मूवी को दिखा सकता हे।
सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म :
सूर्यवंशम फिल्म सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म बन गई हे। और इस फिल्म को गाओ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हे। खुद अमिताभ जी ने भी इस फिल्म की तारीफ की हे। क्योकि ये फिल्म दिल को छू जाने वाली फिल्मो में से एक हे। इसमें इमोशनल, लव स्टोरी , फाइटिंग, और सब तरह के भाव जुड़े हुए हे।
फिल्म की मुख्य हीरोइन अब इस दुनिया में नहीं रही :
इसमें दुःख की बात ये हे की इस फिल्म में लीड रोल करने वाली हीरोइन सौंदर्य राधा सिंह अब इस दुनिया में नहीं रही। सन 2004 में बंगलुरु में एक प्लेन हादसे में इनकी मौत हो गई थी।
Comments
Post a Comment