जानिए Police की वर्दी के स्टार और उनका मतलब
Source हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम पुलिस के विभिन्न पद के बारे में जानेंगे, यह जानकारी हमें बहोत उपयोगी हो सकती हे इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े और दुसरो को भी शेयर करे। क्योकि यह जानकारी हमारे आम जीवन में तो उपयोगी होगी ही पर कई सारे स्टूडेंट्स और कॉम्पिटिटिव एक्साम देने वाले युवाओ को भी हेल्प फूल हो सकती हे। क्योकि हमे ये तो पता होता हे की पुलिस की वर्दी पे अलग अलग तरह के स्टार्स या चिन्ह लगे होते हे पर उनका मतलब या उनका पद क्या होता हे वो हम जानते नहीं होता इस लिए इस पोस्ट के द्वारा हम आज इन चिन्हो और स्टार्स का मतलब जानेंगे। 1) डायरेक्टर ऑफ़ इंटेलिजेंस ब्यूरो (D.I.B) D.i.b मोस्ट सीनियर i.p.s पद है। अभी के करंट d.i.b राजीव जैन है जो 1980 कि बेंच से है। ओर इनकी सैलेरी 2.25000 होती है। 2) डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (D.G.P) D.g.p हाइएस्ट रैंक के पुलिस अफसर है। हर d.g.p पुलिस अफसर i.p.s अफसर होते है। और इनकी महीने की सैलरी 2.05400 होती है। 3) इनस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (I.G.P) यह रेंक किसी भी क्षेत्र का कमांड संभालने वाले अफसर का होता है। इनकी म