adsense head

क्या आप मान सकते है कि इस 5 मंजिला इमारत में एक भी सीडी नही है।

INFO AND FUNN
www.airlinepros.com

दोस्तो इस जगह का नाम है "हवा महल" ये राजस्थान में जयपुर सिटी में आया हुआ है, इस महल का निर्माण राजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में करवाया था, महल के आर्किटेक लाल चंद उस्ताद थे, इसे हवा महल इसलिए कहते क्योकि महल के अंदर हवा की आवन जावन यानी कि वेंटिलेशन के लिए 953 खिड़की ओर जरुखे है।
Times of India




pinterest.com

ये महल 5 मंजिलो का होने के बावजूद इसमे सीढ़िया नही है क्योंकि आर्किटेक ने इस तरह से बनाया है कि किसी भी अंजिल पे जाने के लिए सीडी की बजाय ढलान दी गई है, ओर कहा जाता है कि शाही परिवार के सदस्य अलग अलग मंजिलोपे जाने के लिए लकड़े की व्हीलचेर का उअयोग करते थे।
lifeinbluered.wordpress.com

ऐसा कहा जाता की राजा सवाई प्रताप सिंह भगवान कृष्ण के बड़े भक्त थे, इसलिए महल की आकृति कृष्ण के मुगट की तरह बनाई गई है।

ये महल खास तौर पर शाही महिलाओं के लिए बनाया गया था, क्योकि तब पर्दा प्रथा के कारण महिलाए सबके सामने नही आती थी इसलिए महल के जरुखे ओर खिड़कियों से सड़क पर होनेवाले समारोह ओर उत्सवों का आनंद उठती थी , यहासे उन्हें हवा के कारण गर्मी भी नही लगती थी और स्वतंत्रता का भी अनुभव करती थी।
commons.wikimedia.org

पूरे महल को गुलाबी ओर लाल रंग के पत्थरो से बनाया गया है, जो इस पिंक सिटी की सोभा बढ़ाता है।

हवा महल दुनिया की इकलौती ऐसी इमारत है जो इतनी बड़ी होने के बावजूद बिना नीव के खड़ी है।
www.knocksense.com

यहां पे कई सारी बॉलीवुड ओर हॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग की गई है।
timesofindia.indiatimes.com

यहा जाली का इतना बारीक ओर खूबसूरत काम किया गया है जैसे किसी मधुमखी के मधपुड़े हो।

हवा महल के सामने से अंदर जाने के लिए कोई दरवाजा नही है पर पीछे सिटी पैलेस की ओर से अंदर प्रवेश किया जा सकता है।
wikimapia.org

महल के दो मंजिल में बड़े बड़े आंगन है और ऊपर की तीन मंजिल में एक कमरे जितनी ही जगह है।
placesinindia.com

2006 में इस महल की मरम्मत करवाई गई थी, ये महल जयपुर के बहोत बडा पर्यटन स्थल है ,ओर अंदर जाने के लिए टिकट की किम्मत 50 रुपए रखी गई है।

Comments

in text

in article

multiplex

Popular posts from this blog

90% ડેમેજ થયા બાદ પણ લિવર ઓટોમેટિક રિપેર થાય:

समुद्र में कभी कभी दिखने वाली ये चोरस तरंगे।

ये है इंडियन आर्मी की पोस्ट ओर उनकी सेलरी / Know About Indian Army Rank.