इंटरनेट कैसे चलता हे?
क्या आप जानते हे की हम जो इंटरनेट यूस करते हे वो चलता कैसे हे, दोस्तों हम इंटरनेट को यूस करना तो जानते हे। और आजकल इंटरनेट का यूस बहोत ही ज्यादा हो गया हे। सबके हाथमे इंटरनेट आ गया हे, और इंटरनेट बगैर हम एक दिन भी नहीं निकल सकते। और दिनबदिन इंटरनेट के दाम भी कम होने से छोटे से छोटा इंसान के मोबाइल में ये सुविधा उपलब्ध होने लगी हे। मगर हम लोग इंटरनेट के बारे में सिर्फ इतना जानते हे की इंटरनेट का प्लान करवा के डेटा ऑन कर लिया और इंटरनेट चालू। मगर हम लोगो को ये कैसे चलता हे और कैसे हम तक पहोचता हे इसके बारेमे कुछ पता नहीं होता। तो आज इस वीडियो के जरिए हमे पता चलेगा की ये सुविधा हमतक कैसे पहोचती हे और कहासे अति हे।