adsense head

वर्ल्डकप फाइनल की सुपर ओवर खेलने से पहले बैन स्टॉकस ने क्या किया था?

sanjayharshora.blogspot.com


आप सब को 2019 का वर्ल्डकप फाइनल मैच तो याद ही होगा, जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मे खेला गया था। ये मैच इतना मजेदार था कि इतना मजा तो इंडिया और पाकिस्तान के मैच में भी नही आता। 

Source
इस फाइनल मैच में तकरीबन 27 हजार जितने दर्शक वहा पे मौजूद थे, ओर कई सारे कैमरा के जरिये पूरे विश्व मे इसका जीवंत प्रसारण हो रहा था। इस बातसे आप समज सकते है कि मैच में खेल रहे खिलाड़ियो पर कितना प्रेसर होगा। इस मैच में दोनों टीम ने 241-241 रन बनाये थे और ये मैच टाई हुआ था, उसके बाद सुपर ओवर हुआ था। तब इंग्लैंड की ओरसे पांचवे क्रम पर बैन स्टॉक्स आये थे जिन्होंने 84 रन किये थे वो भी नॉटआउट रहकर। ओर जब सुपर ओवर हुआ तब भी उन्हें ही बैटिंग में आना था। इस बात से इतना प्रेसर बन गया था कि उनको कोई ऐसी जगह की तलाश थी जहाँ पे वो अकेले हो और तब वे ड्रेसिंग रूममे जाके शावर लिया और सिगरेट पी कर उन्होंने स्ट्रेस को कम किया था। 

Source

ओर उसके बाद तो आप सब जानते ही है कि वर्ल्डकप फाइनल का खिताब इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया था।


Comments

in text

in article

multiplex

Popular posts from this blog

90% ડેમેજ થયા બાદ પણ લિવર ઓટોમેટિક રિપેર થાય:

समुद्र में कभी कभी दिखने वाली ये चोरस तरंगे।

ये है इंडियन आर्मी की पोस्ट ओर उनकी सेलरी / Know About Indian Army Rank.