अब गाय के सामने जुकेगा कैंसर
जि हा दोस्तो हिन्दू धर्म मे गाय को माता मानते है ओर इसे पूजा भी जाता है। यही नही बल्कि उसे जीता जागता भगवान माना जाता है। उसे लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है। हम लोग गाय के दूध को शुद्ध ओर आरोग्यवर्धक मानते है ओर उसे पीते भी है जिससे हमे बहोत सारी शारीरिक परेशानिओ से राहत भी मिलती है। पर जैसे गाय का दूध जितना असर कारक है उसी तरह गाय का मूत्र यानी गौमूत्र भी हमे काम अता है। जैसे की किसी बीमारी के लिए जब कोई दवा काम नही करती तो वहा पे गौमूत्र उस बीमारी को जड़ से मिटाने मे मदद करता है। इस लिए गावो मे तो गौमूत्र को पवित्र माना जाता है।
गाय का मूत्र बहोत सारी बीमारियो को दूर करने मे सफल रहा है जिसमे से एक बीमारी कैंसर की भी है। ओर इसकी मदद से कैंसर जैसी ला इलाज बीमारी भी दूर हो सकती है। इस बात के प्रमाण तो बहोत समय पहले से मिल चुके है। लेकिन हाल ही मे गुजरात के एक यूनिवर्सिटी के द्वारा ये दावा किया गया है की गौमूत्र से कैंसर की बीमारी हल हो सकती है।
गौमूत्र मे कही सारे तत्व मौजूद होते है जैसे की नाइट्रोजन, कोपर, फॉस्फेट, यूरिक एसिड, सोडियम इत्यादि होते है। ये सभी तत्व गंभीर बिमरियोके सामने लड़ने की क्षमता रखते है।
गुजारत के जूनागढ़ की यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक के मुताबिक गौमूत्र मे किसी भी प्रकार के कैंसर की कोशिकाओं के सामने लड़ने की क्षमता है। ओर इसमे सफलता भी हासिल की है। इनका कहना है की गौमूत्र से कई प्रकार के कैंसर जैसे की मुह, गर्भाशय, फेफड़े, गुर्दे, त्वचा, ओर स्तन कैंसर को भी मिटा सकता है ।
जूनागढ़ यूनिवर्सिटी की एक सहायक प्रोफेसर ने बताया है की ये सफलता आसानी से नही मिली इसके पीछे बहोत सारे लोग ओर समय का बडा योगदान है। रिसर्च टीम ने इसके लीये एक बोत्तल मे पहले कैंसर की कोशिकाओको इसमे डाला फिर इसमे मात्रा के अनुसार गौमूत्र मिलाया ओर इसका नतीजा एक दिन मे ही दिख गया के कैंसर की सारी कोशिकाए निष्क्रिय हो गई। इस लिए यह सबके लिए चौकाने वाली बात थी।
अब रिसर्च टीम अपने अंतिम स्टेज पर पोहच गई है , अब ये वैज्ञानिक इसका परीक्षण चुहो पे करने वाले है।
चुहो पर ये परीक्षण सफल रहा तो ये बहोत बड़ी कामियाबी होगी।
कीमोथेरेपी से भी बेहतर है ये:
आजकल कैंसर के मरीजो को कीमोथेरेपी से ठीक किया जाता है पर इसके बहोत सारे साइड इफेक्ट भी है इस थेरेपी से कैंसर के साथ साथ दूसरी कोशिकाए भी नस्ट हो जाती है। जब की गौमूत्र सिर्फ कैंसर कोशिकाओ को ही नस्ट करता है इस लिए ये बहोत ही कारगर साबित हो सकता है।
अब इस रिसर्च मे कितनी सच्चाई है वो तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
Comments
Post a Comment